IAS Mains अचूक रणनीति : UPSC Mains Strategy
दोस्तों हमने पिछले ब्लॉग में UPSC प्रीलिम्स के अचूक रणनीति के बारे में चर्चा किए थें, और आज हम UPSC मेन्स के अचूक रणनीति पर चर्चा करेंगे।
सबसे पहले हम ये जानेंगे की आखिर मेन्स यानी मुख्य परीक्षा होता क्या है एवं इसका पाठ्यक्रम क्या हैं? तो चलिए ब्लॉग को शुरू करते है और UPSC मेन्स को एक नजर में देख लेते है।
IAS मेन्स परीक्षा : एक नजर में
UPSC मेन्स या IAS मुख्य परीक्षा UPSC एग्जाम का द्वितीय चरण होता है। यह परीक्षा लिखित यानी दिए गए प्रश्नों को लगभग 250–300 शब्द में लिखना होता है। मेन्स परीक्षा में कुल 9 प्रश्न पत्र होते है और सभी प्रश्न पत्र 250–250 अंकों के होते हैं। केवल क्वालीफाइंग पेपर 300–300 अंकों के होते हैं,जो दो पेपर होते हैं। मुख्य परीक्षा में शामिल 9 पेपर क्रमशः ये है —
- निबंध
- सामान्य अध्ययन I
- सामान्य अध्ययन II
- सामान्य अध्ययन III
- सामान्य अध्ययन IV
- वैकल्पिक विषय I
- वैकल्पिक विषय II
- अंग्रेजी (क्वालिगिंग पेपर)
- भारतीय भाषा में से कोई एक भाषा (क्वालीफाइंग पेपर)
प्रश्न पत्र–1 निबंध के नाम से जाना जाता है एवं प्रश्न पत्र–2,3,4,5 GS यानी की सामान्य अध्ययन के नाम से जाना जाता है तथा प्रश्न पत्र–6,7ऑप्शनल सब्जेक्ट के नेम से जाना जाता है।
Prelims Syllabus : CLICK HEREMains Syllabus : CLICK HERE
![]() |
Mains Strategy |
मेन्स परीक्षा की तैयारी कैसे करे?
सबसे पहले कोई भी काम या किसी परीक्षा की तयारी के लिए एक रणनीति बनाना जरूरी होता है साथ ही उस एग्जाम के पास्ट ईयर का प्रश्न पत्र देखना उतना ही जरूरी होता है जितना एग्जाम के पाठ्य क्रम होता है।
तैयारी करने से पहले कुछ जरूरी बातें का ध्यान रखना चाहिए जो निम्मलिखित हैं—
- प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम देखें
- पिछले वर्षों का क्वेश्चन पेपर देखें
- फिर अपने अनुकूल रूटीन बनाएं
- इस एग्जाम के लिए जरूरी बुक को पढ़े
- हर टॉपिक को बारीक रूप से पढ़े
- उसके बाद हर विषय के लिए नोट्स बनाएं
- फिर नोट्स का रिवीजन करे एवं मॉक टेस्ट दें
- मेन्स में अच्छा उत्तर लेखन के लिए आपको प्रत्येक दिन आंसर राइटिंग का अभ्यास करना होगा
- उत्तर लेखन का अभ्यास करते रहें
अगर आप इस सभी बातें का ध्यान रखते है एवं पालन करते है तो मेरा वादा है की आप सफल होंगे इस एग्जाम में ।
टिप्पणी : उम्मीदवारों द्वारा सभी प्रश्न पत्रों (प्रश्न पत्र 1–7) में प्राप्तांक का परिगणन मेरिट सूची के लिए किया जाएगा। तथापि आयोग को परीक्षा के किसी भी अथवा सभी प्रश्न पत्रों में क्वालीफाइंग पेपर के अंक निर्धारित करने का विशेषाधिकार होगा।
मेन्स परीक्षा की तैयारी हेतु योजना एवं सुझाव
प्रधान परीक्षा का सामना करना
आई.ए.एस प्रधान परीक्षा सिविल सेवा परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग होता हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार को प्रत्येक आयामों के प्रति सचेत होना चाहिए। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि समय, विचार, तथा लेखन शैली का प्रबंध करना होगा। लेखन शैली को औसत श्रेणी का रखना होगा जिससे लेखन सामग्री को उपयुक्त स्थान मिल सकें।
अध्ययन में अंतः विषय दृष्टिकोण
✓ सिविल सेवा परीक्षा में पूछे गए समग्रता बोधक प्रश्नों का उत्तर देते समय, विशेषकर प्रधान परीक्षा में, उम्मीदवारों को यह सुझाव दिया जाता है की विभिन्न विषयों तथा विषय बिंदुओं का अध्ययन करते समय अंतःविषयक दृष्टिकोण अपनाए।
✓ विषय बिंदुओं को राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, अथवा वैज्ञानिक पृष्टभूमि पर विश्लेषित करके अध्ययन करें। इनका अध्ययन समस्या, मुद्दे अनुप्रोयोग तथा प्रभाव इत्यादि के आधार पर करना चाहिए।
✓ अध्ययन के समय विशेषकर लेखन शैली पर ध्यान देना चाहिए तथा मॉक टेस्ट पर ।
![]() |
Mains Strategy |
अध्ययन नोट्स की तैयारी तथा समूह — चर्चा की प्रक्रिया
अध्ययन कैसे करें :
• प्रधान यानी की मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु, अध्ययन के लिए निम्न बिंदुओं पर ध्यान दें —
✓ हल के विगत वर्षों में हुए परीक्षा के प्रश्न पत्रों की परिपाटी को देखते हुए पाठ्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए उद्देश्यपरक रूप से अध्ययन करें।
✓ अध्ययन सामग्री के चयन में सतर्कता बरतें। एसे मानक पुस्तकों का चयन करें, जो विषय में गहरी दृष्टि प्रदान करती हो।
✓ एक ही पुस्तकों को बार बार पढ़े, एक ही विषय की कई पुस्तकों का अध्ययन करना समय की बरबादी हैं।
✓ विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर किसी विषय बिंदुओं का चयन करे तथा संभावित प्रश्न पर विचार करें।
✓ पढ़े गए विषय सामग्री के बारे में मानसिक विश्लेषण करें तथा तार्किक ढंग से विचार करें।
धन्यवाद!
UPSC का तैयारी कर रहे है एवं आप सभी एक अच्छा नोट्स खरीदना चाहते है तो देर किस बात की आप नीचे दिए गए BUY NOW आइकन पर क्लिक करें एवं मात्र ₹99 में नोट्स ऑर्डर करें —
superb thankuuu
ReplyDeletethis post help full for an upsc aspirant
ReplyDelete